अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस एनर्जी लिमिटेड (आरईएल) ने 1200 करोड़ रुपये की लागत वाले दो ठेके हासिल किए हैं।
कंपनी ने बताया कि देश के पश्चिम क्षेत्र में 400 केवी एक्सट्रा हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन सिस्टम को लागू करने के लिए उसे यह ठेका मिला है। आरईएल ने बताया कि इस कार्य के लिए उसके इंजीनियरिंग खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) विभाग को ठेका दिया गया है। आरईएल के मुताबिक दोनों ही ठेके दो अलग-अलग निजी ट्रांसमिशन (आईपीटीसी) कंपनियों की तरफ से दिए?गए हैं। दोनों ही कंपनियां पूर्ण रूप से रिलायंस पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के स्वामित्व में हैं।
इस ठेके के तहत महाराष्ट्र व गुजरात में ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। इस मामले में कंपनी ने दो अलग-अलग ट्रांसमिशन लाइसेंस की प्राप्ति के लिए केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी)के समक्ष आवेदन भी कर दिया है।
टाटा पावर बेचेगी अपनी हिस्सेदारी
देश में निजी स्तर पर विशालतम बिजली उत्पादन कर्ता टाटा पावर ने अपनी विस्तार प्रक्रिया के तहत वित्तपोषण के लिए हिस्सेदारी बेचने या संपत्ति को बेचने की योजना बनाई है। कंपनी ने बताया कि उसे अपनी विस्तार योजनाओं को पूरा करने के लिए करीब 6,000 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी।
टाटा पावर ने एक प्रस्तुतिकरण में बताया अपनी परियोजना को कार्यान्वित करने में लगभग 6,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। कंपनी ने बताया कि वह वर्ष 2013 तक अपनी बिजली उत्पादन की क्षमता को बढ़ाकर 12, 861 मेगावाट करेगी।