यश बिड़ला समूह ने अगले तीन सालों में हेल्थकेयर क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई हैं। समूह अपनी बिड़ला वेलनेस कंपनी के जरिए यह निवेश करेगा।
यश बिड़ला समूह के अध्यक्ष यश बिड़ला ने कहा, ‘स्वास्थ्य के संपूर्ण क्षेत्र में उतरने के लिए अगले तीन वर्षों में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’ उल्लेखनीय है कि तीन महीने पहले समूह ने 110 करोड़ रुपए के निवेश से मुम्बई के निकट थाणे में 200 बेड वाला अस्पताल बनाने के लिए अपोलो के साथ गठजोड़ किया।
यश बिड़ला समूह ने ईवोल्व की स्थापना की घोषणा करते हुए बताया कि ईवोल्व प्लास्टिक सर्जरी, दांतों को कॉस्मेटिक की सहायता से सुंदर बनाना, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी और उम्र के असर को कम करने वाली दवाएं शामिल होंगी।
यश बिड़ला ने सिंगापुर की पैसिफिक हेल्थकेयर होल्डिंग्स के साथ गठजोड़ किया है। दोनों मिलकर मुंबई में 5 ईवोल्व इकाईयों की स्थापना के चलते पहले वर्ष में ईवोल्व में 26 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। बिड़ला का कहना है, ‘अगले तीन वर्षों में उनकी योजना पूरे देश भर में ईवोल्व की 25 इकाईयां स्थापित करने की है।’