अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड (एबीएल) बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के लिए अपनी सहायक कंपनी अशोक हाईवेज (भंडारा)लिमिटेड में 535 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है।
दरअसल कंपनी यह रकम राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर चार लेन वाली 320 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना के निर्माण के लिए देगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 6 छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमाओं को जोड़ेगा। एबीएल बीओटी आधार पर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण करती है। इसके बाद कंपनी उन्हें निश्चित समय तक चलाने के बाद सरकारी एजेंसियों को हस्तांतरित कर देती है। एबीएल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 6के निर्माण, परिचालन और देखरेख के लिए अशोका हाईवेज (भंडारा) लिमिटेड नाम से सहायक कंपनी बनाई है।
कंपनी की योजना इस सड़क का निर्माण कार्य मार्च 2010 तक पूरा करने की है। इस करार के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अशोका हाईवे (भंडारा) लिमिटेड को परियोजना के निर्माण के दौरान 10 करोड़ रुपये की अनुदान देगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (आईडीएफसी) ने इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 535 करोड़ रुपये आंकी है। सूत्रों का कहना है कि एबीएल 535 करोड़ रुपये राष्ट्रीय राज्य मार्ग 6 परियोजना के लिए अपनी सहायक कंपनी अशोका हाईवेज (भंडारा) लिमिटेड में निवेश करेगी।