एनिमेटिड फिल्म ‘द रिटर्न ऑफ हनुमान’ के बाद टून्ज एनिमेशन अब टेलिविजन के लिए एक और एनिमेशन सीरीज बना रहे हैं।
यह फिल्म भी एक पौराणिक किरदार पर ही केंद्रित होगी। माना जा रहा है कि यह सीरीज टून्ज एनिमेशन की टीवी के लिए बनाई गई अभी तक की सभी सीरीज से अलग होगी।
टून्ज एनिमेशन के मुख्य कार्यकारी पी जयकुमार ने बताया, ‘हम अब एक बिल्कुल नए फॉर्मेट में काम करने जा रहे हैं। ये बहुत हद तक एक पिक्चर बुक एनिमेशन होगी।’ इस सीरीज को आधे घंटे के 13 एपिसोड्स में प्रसारित किया जाएगा।
इस एनिमेशन फिल्म के प्रसारण के लिए कंपनी ने कार्टून नेटवर्क से भी बात कर ली है। भारत में इसका प्रसारण कार्टून नेटवर्क पर ही किया जाएगा। इस फिल्म को बनाने में 2 लाख रुपये से भी कम का खर्च आया है। यह फि ल्म कम बजट फिल्म होगी।
फिल्म निर्माण में आने वाले कम खर्च पर जयकुमार ने कहा, ‘हमने एनिमेशन फिल्म हनुमान को बड़े स्तर पर बनाया था। इस फिल्म की सफलता ने एनिमेशन फिल्मों का चलन शुरू किया है। इस फिल्म को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। लेकिन इसमें हमें काफी नुकसान उठाना पड़ा था।’