सूचना प्रौद्योगिकी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस)ने अरविन मेरीटर के साथ पंचवर्षीय समझौता किया है।
अरविन मेरीटर मोटर वाहन उद्योग के लिए इंटीग्रेटेड सिस्टम और मॉडयूल मुहैया कराती है। करोड़ों रुपये के इस समझौते के तहत टीसीएस, अरविन मेरीटर की इंजीनियरिंग से जुड़ी क्षमताओं को बेहतर बनाने में स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग करेगी। इसमे उत्पाद विकास के साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए कुछ सीमित उत्पाद श्रृंखलाओं के लिए सहयोग शामिल है।
इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए टीसीएस पुणे में एक इंजीनियरिंग केंद्र खोलेगी। यह केंद्र दुनिया भर की जरूरतों को ध्यान में रख कर उत्पाद इंजीनियरिंग सेवाएं मुहैया कराएगा लेकिन इसकी नजर खास तौर पर एशियाई बाजार पर होगी। कंपनी ने बताया कि इस विश्व स्तरीय इंजीनियरिंग क्षमताओं वाले इस केंद्र से उत्पादों के विकास में सहूलियत हो जाएगी।
टीसीएस के इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल विभाग के उपाध्यक्ष रेगू अय्यास्वामी ने बताया कि अरविन मेरीटर एशिया- प्रशांत क्षेत्र की ओर खास ध्यान दे रही है जहां कंपनी ज्यादा तेजी से विकास कर रही है।
अपनी वर्तमान क्षमता के साथ कंपनी पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका में काफी अच्छा काम कर रही है लेकिन आगे बढ़ने के लिए के लिए इंजीनियरिंग क्षमताओं में इजाफा करना बेहद जरूरी है।
अय्यास्वामी कहते हैं कि अरविन मेरीटर इलेक्ट्रिानिक और नियंत्रित तकनीक का इस्तेमाल कर नए उत्पादों में हाथ आामा रही है। टीसीएस अपनी एक समूह कंपनी इनकैट के साथ मिलकर मेरीटर को व्यापक सॉल्यूशन मुहैया कराएगी और टीसीएस क ग्लोबल नेटवर्क डिलीवरी मॉडल के चलते अरविन के लिए यह समझौता एक बेहतर अनुभव साबित होगा। उन्होंने कहा कि अरविन मेरिटर के साथ सहयोग से दोनों ही कंपनियों को लाभ पहुंचेगा और दानों ही एक दूसरे का फायदा उठा पाएंगी।