बजाज ऑटो का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुध्द लाभ 120.79 करोड़ रुपये रहा।
बजाज ऑटो लिमिटेड ने एक वक्तव्य में बताया कि इस अवधि में कंपनी की कुल आय 2,094.89 करोड़ रुपये रही। कंपनी का कहना है कि पिछले वर्ष बजाज समूह तीन विभिन्न कंपनियों में विभाजित हो गया था, इसलिए पिछले वर्ष की समान अवधि के लिए तुलनात्मक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।
बजाज का वित्त वर्ष 2007-08 के लिए शुध्द लाभ 755.78 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी की वित्त वर्ष के लिए कुल आय 9,168.84 करोड़ रुपये रही।
थर्मैक्स का मुनाफा 22 प्रतिशत बढ़ा
इंजीनियरिंग कंपनी थर्मैक्स का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान मुनाफा 83 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 61 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपने एक वक्तव्य में बताया कि मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बढ़कर 291 करोड़ रुपये हो गया।