सस्ती कार बनाने के लिए बजाज ऑटो लिमिटेड, निसान और रेनो इंडिया के बीच बहुप्रतीक्षित समझौते को इस महीने अमली जामा पहनाया जा सकता है।
इसके अलावा कारों और बजाज के हल्के ट्रकों के लिए इंजनों की आपूर्ति के लिए बजाज ऑटो और रेनो के बीच 51:49 की भागीदारी वाली एक और संयुक्त उपक्रम परियोजना पर फैसला लिया जाएगा। बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने अकुर्दी संयंत्र में सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चाकन में तैयार होने वाले कंपनी के संयंत्र से 2011 तक सस्ती कार पेश कर दी जाएगी।
शेयरधारकों के सवालों के जवाब देते हुए बजाज ने कहा, ‘बजाज ऑटो, निसान और रेनो के बीच 50:25:25 की भागीदारी वाले संयुक्त उपक्रम के समझौते पर इस महीने हस्ताक्षर हो जाएंगे। हम अपनी कारों और औरंगाबाद के पास वलुज में बनाए जाने वाले हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए इंजनों के निर्माण और उत्सर्जन प्रणाली के लिए चाकन में 51:49 फीसदी की भागीदारी वाले संयुक्त उपक्रम के समझौते को भी पूरा करने जा रहे हैं।’