रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी बिग टीवी की डायरेक्ट-टु-होम सेवा (डीटीएच) 19 अगस्त को मुंबई में लॉन्च होने वाली है।
डीटीएच क्षेत्र में बिग टीवी के आने से जहां ग्राहकों के सामने ज्यादा विकल्प होंगे वहीं इस क्षेत्र में पहले से मौजूद बाकी तीन खिलाड़ियों के लिए मुकाबला और कड़ा हो जाएगा। लगभग 70 लाख सब्सक्राइबरों वाले इस बाजार में बिग टीवी चौथी कंपनी होगी।
इस बाजार में आने वालों में सबसे पहले डिश टीवी (2003), टाटा स्काई (2006) और सन टीवी (2007) हैं। दूरदर्शन का डीडी डायरेक्ट प्लस इस क्षेत्र में आने वाली पांचवी कंपनी है। लेकिन डीडी फ्री टु एयर सेवा है और इसके लिए ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
डायरेक्ट-टु-होम (डीटीएच) क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रही रिलायंस एडीएजी ने इस सेवा में धमाकेदार शुरुआत करने के लिए विज्ञापन और प्रोमोशनल अभियान पर 100 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। उद्योग सूत्रों के मुताबिक इस सप्ताह मुंबई में अपनी सेवा शुरू करने के लिए बिग टीवी ने मुद्रा कम्युनिकेशंस को विज्ञापन और प्रोमोशनल अभियान का जिम्मा सौंपा है। कंपनी मुम्बई के बाद दिल्ली में सेवा शुरू करेगी।
सूत्रों ने बताया कि 5,000 से अधिक शहरों और कस्बों में सेवाएं शुरू करने की तैयारी करने वाली बिग टीवी 360 डिग्री हाई-वोल्टेज अभियान चलाने की रणनीति बना रही है। उन्होंने कहा कि डिश टीवी, टाटा स्काई और सन डायरेक्ट टीवी जैसी मौजूदा कंपनियों से से कुछ हटकर करने के लिए बिग टीवी गेमिंग व्यवसाय में एडीएजी की विशेषज्ञता का फायदा उठाना चाहती है।
कंपनी ग्राहकों को क्रिकेट, न्यूज, बॉलीवुड और म्यूजिक जैसे क्षेत्रों में इंटरऐक्टिव खूबियों के अलावा जबरदस्त गेमिंग एप्लीकेशंस भी उपलब्ध कराने की सोच रही है। माना जा रहा है कि कंपनी ने पहले वर्ष में अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कोरिया और ताइवान की अग्रणी कंपनियों को 50 लाख सेट टॉप बॉक्स के ऑर्डर दिए हैं।
बिग टीवी पहले ही 2,400 शहरों में अपनी डीटीएच सेवा का ट्रायल पूरा कर चुकी है। कंपनी ने रिलायंस एडीएजी समूह की कंपनियों के ग्राहकों को महज 1,000 रुपये में सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। सूत्रों ने बताया कि बिग टीवी ग्राहकों को 240 से अधिक चैनलों की सुविधा देने के लिए एमपीईजी4 प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रही है, जबकि अन्य डीटीएच आपरेटरों द्वारा एमपीईजी2 प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। एमपीईजी 2 प्रौद्योगिकी के जरिए महज 160 चैनलों की सुविधा उपलब्ध है।
बिग टीवी के डीटीएच का आगाज
70 लाख सब्सक्राइबर हैं भारतीय डीटीएच बाजारमें
कंपनी विज्ञापन और प्रोमोशनल कैंपेन पर करेगी 200 करोड़ रुपये खर्च
कोरिया, ताइवान से मंगा रही हैं 50 लाख सेट टॉप बॉक्स
लगभग 5,000 कस्बों में देगी डीटीएच सेवाएं