ब्रज बिनानी समूह की प्रमुख कंपनी बिनानी सीमेंट्स अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 1600 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी 2011-12 तक अपनी वैश्विक क्षमता बढ़ा कर 1.3 करोड़ टन प्रति वर्ष करना चाहती है। बिनानी गु्रप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक विनोद जुनेजा ने बताया कि निवेश के लिए कोष की व्यवस्था 1:1 के अनुपात में ऋण एवं इक्विटी के जरिये किए जाने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में हम अपनी हिस्सेदारी घटाने की योजना नहीं बना रहे हैं। फिलहाल बिनानी सीमेंट्स की प्रमुख कंपनी बिनानी इंडस्ट्रीज में प्रमोटरों की हिस्सेदारी तकरीबन 65 फीसदी है। गुजरात के वेरावल और सूरत के पास दो नए संयंत्रों की स्थापना कर रही बिनानी सीमेंट्स चीन एवं दुबई में भी अपनी सहयोगी कंपनियों की मौजूदा क्षमता में विस्तार किए जाने की योजना बना रही है।
इसके अलावा कंपनी दक्षिण पूर्व एशियाई और पूर्वी अफ्रीकी देशों में दो संयंत्रों के अधिग्रहण की कोशिश में भी लगी हुई है। कंपनी का 60 लाख टन सालाना क्षमता वाला एक एकीकृत संयंत्र राजस्थान के सिरोही जिले में है। जुनेजा ने बताया कि गुजरात के संयंत्रों पर तकरीबन 825 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन संयंत्रों की कुल क्षमता 28 लाख टन सालाना होगी जिनमें उत्पादन कार्य 2010 में शुरू होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि गुजरात में उत्पादित तकरीबन 50 फीसदी क्लिंकर का दुबई संयंत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए निर्यात किया जाएगा। बिनानी सीमेंट्स ने हाल ही में राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम और गुजरात राज्य खनिज विकास निगम के साथ दोनों राज्यों की सीमा पर अम्बा माता खदानों में लिग्नाइट खनन के लिए एक त्रिपक्षीय संयुक्त उपक्रम स्थापित किया है। इस संयुक्त उपक्रम पर तकरीबन 400 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था जिसमें से 200 करोड़ रुपये इक्विटी और आंतरिक स्रोतों से जुटाए गए थे।