कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण बिस्कुट की निर्माण लागत में भी इजाफा हुआ है। इसीलिए दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया सभी बिस्कुट ब्रांड की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही है।
कंपनी के चेयरमैन नुस्ली वाडिया ने कहा कि गेहूं और खाद्य तेल की कीमत बढ़ने के कारण कंपनी लागत में आई इस बढ़ोतरी का बोझ ग्राहकों पर डालने की सोच रही है।
हालांकि यह बढ़ोतरी बहुत ही मामूली होगी और कंपनी लागत में कटौती के और विकल्पों पर भी विचार करेगी। वाडिया ने बताया कि कंपनी बैंक और वित्तीय संस्थानों से लिए ऋण पर 8.2 फीसदी ब्याज का भुगतान कर रही है।