भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी पर आधारित पहला रेल यात्री निवास जिंजर नई दिल्ली में शुरू किया है।
इस होटल का निर्माण इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी रूट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की साझेदारी से किया गया है। आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल ने बताया कि रेल यात्रियों को कम कीमत पर ठहरने की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के इरादे से बनाए गए इस होटल में 109 कमरे हैं।
कंपनी 10.9 करोड़ रुपये के निवेश से बने इस यात्री निवास में कमरों का किराया 1199 रुपये प्रति रात्रि होगा। लेकिन कुछ विशेष कमरों में महज 250 रुपये प्रति रात्रि के किराये पर भी ठहरा जा सकता है। आईआरसीटीसी दूसरे शहरों में ऐसे कम किराये के होटल खोलने पर विचार कर रही है।