सिटीग्रुप की रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी ‘सिटीग्रुप प्रॉपर्टी इन्वेस्टर्स’ (सीपीआई) ने दिल्ली की प्रॉपर्टी डेवलपर बीपीटीपी के चार विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में 640 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
सीपीआई ने इन सेज पर नियंत्रण रखने वाली विशेष उद्देश्य वाली कंपनी में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की है।सीपीआई ने बेंगलुरु में रिट्ज कार्लटन होटल के निर्माण की एक परियोजना में 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस होटल को प्रॉपर्टी डेवलपर नितेश एस्टेट्स तैयार कर रही है। सीपीआई ने 5475 करोड़ रुपये की पूंजी वाली बीपीटीपी कंपनी में 322.50 करोड़ रुपये के निवेश से 5.89 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।
सीपीआई ने भारतीय संपत्ति बाजार में तकरीबन 2000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बर्नाई है।मई 2005 से अब तक वह भारतीय रियल्टी बाजार में तकरीबन 1000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।अधिकारियों के मुताबिक बीपीटीपी कई शहरों में सेज का निर्माण कर रही है।
कंपनी नोएडा में 25 एकड़ के भूखंड पर, ग्रेटर नोएडा में 100 एकड़ के भूखंड पर, फरीदाबाद में 54 एकड़ के भूखंड पर और गुड़गांव में 27 एकड़ के भूखंड पर सेज का निर्माण कर रही है। कंपनी अगले ढाई वर्षों में पहले चरण में 60 लाख वर्ग फुट आईटी क्षेत्र विकसित करेगी और चार सेज का कुल बिक्री योग्य क्षेत्रफल दो करोड़ वर्ग फुट है।
अधिकारियों ने बताया कि बीपीटीपी ने दो महीने पहले आईटीआईटीईएस जोन की स्थापना के लिए वाणिज्य मंत्रालय के मंजूरी बोर्ड से हरी झंडी ले ली है।?बीपीटीपी के प्रबंध निदेशक काबुल चावला से इस बारे में बात नहीं हो सकी।बीपीटीपी हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में छा गई थी जब इसने डीएलएफ और ओमैक्स जैसी कंपनियों को पछाड़ कर 5,006 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि से नोएडा में 94 एकड़ की वाणिज्यिक भूमि को विकसित करने का अधिकार हासिल किया था।
बीपीटीपी के नेतृत्व वाले समूह ने 130,207 रुपये प्रति वर्ग मीटर भूमि के हिसाब से पेशकश की। यह इस जमीन पर शानदार कार्यालय परिसर, फाइव-स्टार होटल और लग्जरी मॉल के साथ विश्वस्तरीय व्यापार हब विकसित कर रही है।बीपीटीपी ने तकरीबन 666 करोड़ रुपये में हैदराबाद के नॉलेज सिटी में 30 एकड़ का एक भूखंड भी खरीदा है।पिछले वर्ष मार्च में बीपीटीपी ने गुड़गांव में आईटी पार्क बनाने के लिए वैश्विक निवेश कंपनी मेरिल लिंच के साथ एक साझा उपक्रम बनाया था।