डाबर इंडिया ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2.85 फीसदी घटकर 490.86 करोड़ रुपये रह गया। डाबर इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी।
पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में डाबर ने 505.31 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। मगर कंपनी की परिचालन आय 2022-23 की दूसरी तिमाही में छह फीसदी बढ़कर 2,986.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,817.58 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा डाबर इंडिया का कुल खर्च भी दूसरी तिमाही में 8.94 फीसदी बढ़कर 2,471.28 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,268.47 करोड़ रुपये था।