फ्रांसीसी डेयरी के प्रमुख समूह दानोन को ब्रिटानिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए वाडिया परिवार से बेहद हल्की प्रतिक्रिया मिली।
समूह की वेबसाइट पर उसकी हालिया वार्षिक रिपोर्ट में दानोन ने कहा है कि वह वाडिया परिवार से ब्रिटानिया में 25.5 प्रतिशत अपनी परोक्ष हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रहा है। संपर्क करने पर दानोन के प्रवक्ता ने कहा, ‘अभी इस मामले में चूंकि कोई प्रगति नहीं है, इसलिए हम फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।’
ब्रिटानिया के सूत्रों ने हालांकि कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। दानोन ने 2007 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह भी कहा कि 31 दिसंबर, 2006 को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों की कीमत के अनुसार लगभग 770 करोड़ रुपये समूह के कंपनी में निवेश की सही कीमत है। गौरतलब है कि ब्रिटेनिया के शेयर की कीमत बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दानोन के शेयरों के मुकाबले अधिक है। इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ब्रिटानिया के शेयरों की बढ़ती कीमत दोनों के बीच समस्या बन सकती है।
ब्रिटानिया में विनिवेश दानोन की बिस्कुट के दुनियाभर के कारोबार में से बाहर निकल जाने की रणनीति का ही एक हिस्सा है। नवंबर, 2007 को ग्रुप दानोन ने बिस्कुट का अपना पूरा पोर्टफोलियो क्राफ्ट फूड्स को बेच दिया था। लेकिन ब्रिटानिया में समूह का निवेश इस सौदे का हिस्सा नहीं था, क्योंकि वाडिया परिवार समूह के खिलाफ कई अदालतों में मुकदमे दायर कर चुका था। कंपनी के साथ चल रही बातचीत को देखते हुए डेयरी समूह ब्रिटानिया शेयरों को पहले ही ‘बिक्री के लिए तैयर संपत्ति’ की श्रेणी में रख चुकी है।