पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी डेल के उत्पाद अब भारतीय स्टोरों पर भी उपलब्ध होंगे।
इस संबंध में डेल ने टाटा समूह के क्रोमा स्टोर चेन के साथ साझेदारी की घोषणा की है।उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने वाले इस स्टोर की मुंबई स्थित शाखाओं में डेल लेपटॉप और डेस्कटॉप की बिक्री अगले महीने शुरु हो जाएगी। इसका आगे चरणबध्द तरीके से विस्तार किया जाएगा।क्रोमा रिटेल शृंखला इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड (टाटा समूह की कंपनी का अपना उपक्रम है, जिसके देश के 6 शहरों में 17 स्टोर हैं।
डेल का दुनिया में विभिन्न खुदरा विक्रेताओं के साथ अपने उत्पाद बेचने के लिए गठजोड़ है, लेकिन वह क्रोमा के जरिये भारत में पहली बार रिटेल बिक्री करने जा रही है। डेल एक्सपीएस और इन्सपायन सिस्टम इन स्टोरों में उपलब्ध होंगे, जहां ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से डेल उत्पादों को खरीद सकेंगे।
साझेदारी की घोषणा करते समय डेल उपभोक्ता व्यापार के उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग), माइकल टेटलमैन का कहना है, ‘क्रोमा के साथ करार से डेल को भारत में उपभोक्ता श्रेणी में उपस्थिति दर्ज कराने में मदद मिलेगी और हमारे उत्पाद ग्राहकों की पहुंच में होंगे। वह कहते हैं, ‘हमारे अलग प्रारूप से डेल के उपभोक्ता फोन पर, वेबसाइट पर क्लिक कर या फिर स्टोर में आकर भी नई तकनीक वाले इच्छानुसार पीसी बनवा सकते हैं।’
भारत के अलावा डेल अन्य देशों में भी अन्य रिटेल स्टोरों में अपने उत्पाद उपलब्ध कराने की कोशिश में है। इसी कोशिश के चलते कंपनी अमेरिका में वालमार्ट स्टोर इंक के साथ जून में और चीन में गोम इलेक्ट्रिक्ल अपलायंस होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ अक्तूबर में रिटेल के बाजार में कूदने वाली है।
इन देशों के अलावा भी कंपनी यूरोप में टेस्को और डीजीएसआई के साथ, बिक कैमरा के साथ जापान में, कारफोन वेयरहाउस के साथ ब्रिटेन में कार्फू के साथ यूरोप में और कोट्र्स के साथ सिंगापुर में उत्पाद बेचने की घोषणा कर चुकी है।
डेल इंडिया के उपाध्यक्ष रंजन आनंदन के अनुसार, इस साल डेल को भारत में 2,800 करोड़ रुपये का कारोबार करने की उम्मीद है, जो 31 जनवरी को खत्म हुए वित्तीय वर्ष से 60 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी अगले दो सप्ताह में कम कीमतों वाले कंप्यूटर भी लाने वाली है। कंपनी का मानना है कि चीन और भारत, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में ऊंचे वेतन के चलते एशिया में आम आदमी के बजट में आने वाले कंप्यूटरों की बिक्री में भी तेजी आएगी।
कंपनी एशिया में किस तरह से अपना वजूद कायम कर रही है, इसका हिसाब इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1 फरवरी को खत्म हुई तिमाही के साथ डेल की एशिया में कुल बिक्री में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि डेल की विश्वभर में कुल बिक्री में 10 फीसदी का ही इजाफा दर्ज किया गया।
दिल्ली स्थित हार्डवेयर निर्माताओं के संगठन मैट के अनुसार, पिछले साल 30 सिंतबर को खत्म हुई छमाही में भारत में पीसी की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 32.8 लाख यूनिट हो गई।