लगातार बढ़ती महंगाई से कई मोर्चों पर जूझ रहे आम आदमी के बजट में अब फ्रिज, एयर कंडीशनर (एसी) और टीवी भी सेंध लगाने जा रहे हैं।
कंज्यूमर डयूरेबल उपकरण बनाने वाली ज्यादातर बड़ी कंपनियां अगले कुछ हफ्तों में इन उत्पादों की कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं। एलजी, गोदरेज और वीडियोकॉन जैसी कंपनियों ने जून के महीने में ही अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ाई थीं। लेकिन लागत खर्च में बढ़ोतरी के बाद कंपनियां 3 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी के बारे में सोच रही हैं।
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यकारी (ग्लोबल ऑपरेशंस) के आर. किम ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी जल्द ही अपने उत्पादों की कीमतों में 5 से 10 फीसदी का इजाफा करेगी। गोदरेज अप्लायंसेज के उपाध्यक्ष (सेल्स एवं मार्केटिंग) कमल नंदी ने कहा, ‘मार्च और जून में हम अपने प्रमुख उत्पादों की कीमत 3-3 फीसदी बढ़ा चुके हैं। लेकिन लागत की बढ़ती रफ्तार की वजह से एक बार फिर कीमतें बढ़ानी पड़ेंगी।’एलजी के कंज्यूमर डयूरेबल्स एवं किचन अप्लायंस समूह के बिजनेस हेड अमिताभ तिवारी ने कीमतों में जल्द इजाफे से इनकार किया।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की महाप्रबंधक स्ट्रैटेजी ऐंड प्लानिंग रुचिका बत्रा ने हालांकि भविष्य में कीमत बढ़ाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं सोचा गया है। बत्रा ने कहा, ‘कंज्यूमर डयूरेबल्स क्षेत्र की तमाम कंपनियां कुछ अर्से पहले ही कीमतें बढ़ा चुकी हैं। लेकिन सैमसंग उस समय लागत का दबाव खुद सहने में सक्षम थी, इसलिए हमने ग्राहकों पर कोई बोझ नहीं डाला था।’ सोनी इंडिया की प्रवक्ता ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘यदि ऐसा कोई निर्णय होगा, तो उसकी घोषणा कर दी जाएगी। फिलहाल हमने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।’