रेसिंग मोटरसाइकिल बनाने में माहिर और मशहूर कंपनी डुकाटी मोटर होल्डिंग ने आज भारतीय बाजार में उतरने का ऐलान कर दिया है।
डुकाटी ने भारतीय बाजार में उतरने के लिए प्रेसिजन मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बतौर भारतीय साझेदार चुना है। अगले कुछ महीनों में दोनों कंपनियां मिल कर नए बाजार के लिए नई रणनीतियां बना लेंगी।
दोनों कंपनियों के बीच करार के अनुसार सिर्फ प्रेसिजन मोटर इंडिया भारत में डुकाटी मोटरसाइकिलों के लिए विशेष निर्यातक कंपनी होगी। गौरतलब है कि प्रेसिजन मोटर भारत में पोर्शे, ऑडी, नेटजेट्स, फेंडी और डॉल्स ऐंड गबाना जैसे ब्रांड भी बेचती है।
इस मौके पर बात करते हुए डुकाटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गैब्रिएल डेल टोरचियो ने कहा, ‘हमे पूरा विश्वास है कि तेजी से बढ़ते हुए भारतीय बाजार में डुकाटी की काफी अहमियत है और यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए हम भरसक कोशिश करेंगे। साथ ही इस देश में मौजूद अधिक अवसरों का फायदा उठाएंगे।’
प्रेसिजन मोटर के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चोरडिया का कहना है, ‘इस खूबसूरत मौके के लिए जो मुझमें उत्साह है, उसमें गर्व और भारतीय बाजार में डुकाटी को बढ़ाने की उत्तेजना दोनों शामिल हैं। मैं इस साझेदारी से खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं, और मुझे यकीन है कि डुकाटी का इस देश में बढ़िया भविष्य होगा।’