ट्रैवल पोर्टल ईजीगो1 डॉट कॉम ने देश का पहला ई-कॉमर्स हिन्दी पोर्टल हिन्दी डॉट ईजीगो1 डॉट कॉम लॉन्च किया।
ट्रैवल पोर्टल के अनुसार उनके कारोबार का लगभग 30 फीसदी हिस्सा हिन्दी भाषी राज्यों से आता है, जहां ग्राहक हिन्दी बोलने में खुद को सहज महसूस करते हैं। इसे देखते हुए पोर्टल ने हिन्दी पोर्टल पेश किया है।
ईजीगो की मुख्य परिचालन अधिकारी नीलू सिंह का कहना है, ‘अभी हमारे हिन्दी पोर्टल में सिर्फ घरेलू उड़ानों के लिए सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं, लेकिन एक साल में हम अपने अन्य सभी कारोबार भी हिन्दी भाषा में ही पेश करेंगे।’
हिन्दी में वेब पोर्टल के लिए कंपनी ने फिलहाल 50 लाख रुपये निवेश किए हैं। हिन्दी भाषी राज्यों के दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में ट्रैवल पोर्टल की योजना लगभग 10 करोड़ रुपये के निवेश के साथ प्रमोशनल अभियान चलाने की है।