खेल प्रसारणकर्ता ईएसपीएन स्टार स्पोट्र्स को वैंकूवर 2010 और लंदन 2012 ओलंपिक खेलों के प्रसारण अधिकार मिल गए हैं।
चैनल को यह अधिकार केबल और सैटेलाइट टेलीविजन, आईपीटीवी और मोबाइल टीवी प्लेटफॉर्म के लिए दिए गए हैं। ईएसपीएन स्टार स्पोट्र्स लंदन 2012 ओलंपिक खेलों के लिए 200 घंटों का और वैंकूवर में होने वाले 2010 विंटर गेम्स के लिए 60 घंटों से अधिक का प्रसारण करेगा।
इसके अलावा ईएसपीएन स्टार स्पोट्र्स ओलंपिक खेलों से जुड़े कुछ खास कार्यक्रमों जिसमें ओलंपिक खेलों के इतिहास से जुड़े सुनहरे पलों का भी 30 हजार घंटों का प्रसारण भी करेगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी के साथ हुए करार के अनुसार ईएसपीएन स्टार स्पोट्र्स दोनों ओलंपिक खेलों का सीधा प्रसारण सरकारी चैनल दूरदर्शन के साथ-साथ करेगा।
ईएसपीएन स्टार स्पोट्र्स के पास अगले सात वर्षों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल से जुड़े सभी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंटों के भी प्रसारण अधिकार हैं। गौरतलब है कि अभी हाल ही में चैनल को अगले फीफा विश्व कप जो 2010 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाला है उसके भी प्रसारण अधिकार हासिल हुए हैं।
चैनल के प्रबंध निदेशक मनु साहनी ने एक लिखित वक्तव्य में कहा है, ‘यह पहली बार है जब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी ने किसी पे टीवी प्लेटफॉर्म को इस क्षेत्र में प्रसारण अधिकार दिए हैं और यह सबसे दिलचस्प कार्यक्रमों के साथ पूरे एशिया में फैले हुए दर्शकों तक हमारी पहुंच को साबित करने के लिए हमारी परीक्षा है।’ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी के निदेशक मंडल के कार्यकारी सदस्य रिचर्ड कैरन ने एक वक्तव्य में कहा, ‘हम ईएसपीएन स्टार स्पोट्र्स का ओलंपिक मामले में स्वागत करते हैं।