प्रमुख इस्पात कंपनी एस्सार स्टील ब्राजीलियाई खनन एवं इस्पात निर्माता कंपनी सीएसएन की लौह अयस्क कंपनी नैशनल मिनरीज (नामीसा) के अधिग्रहण की योजना बना रही है।
इस सौदे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि गोल्डमैन सैक्स ने अधिग्रहण प्रस्ताव के लिए एस्सार से संपर्क किया है और कंपनी इस पर विचार कर रही है। टाटा स्टील के साथ कोरस के अधिग्रहण के दौरान सीएसएन को परामर्श मुहैया कराने वाली गोल्डमैन साक्स ने नामीसा के लिए वित्तीय सलाहकार के रूप में अपनी सेवा दी है।
इस होड़ में टाटा स्टील भी पीछे नहीं है। टाटा स्टील भी नामीसा को अपनी झोली में डालना चाहती है। यदि टाटा स्टील या एस्सार नामीसा के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं तो यह एक घरेलू इस्पात कंपनी की ओर से किया जाने वाला किसी विकसित विदेशी खदान का पहला अधिग्रहण होगा। औद्योगिक विश्लेषक इस सौदे को 80 अरब रुपये से अधिक का आंक रहे हैं।
एस्सार के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘एक समूह के तौर पर हम विकास के अवसरों की संभावना तलाश रहे हैं। वैसे, किसी विशेष परियोजना पर प्रतिक्रिया देना हमारी नीति नहीं है।’ एस्सार अधिग्रहण के दौर से गुजर रही है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 85 लाख टन की मौजूदा क्षमता वाली एस्सार 2012 तक 2-2.5 करोड़ टन की क्षमता हासिल करना चाहती है।
वैसे, कंपनी की ओर से मिनेसोटा स्टील के अधिग्रहण की प्रक्रिया में विलंब हुआ है। उत्तर-पूर्वी मिनेसोटा में मेसाबी आयरन रेंज पर इसका भंडार अनुमानित रूप से 1.4 अरब टन होने का अनुमान है जिसे विकसित किया जाना अभी बाकी है। एस्सार इंडोनेशिया की सरकारी कंपनी पीटी क्राकाताऊ स्टील पर नजर लगाए हुए है।
पिछले वर्ष कंपनी ने उत्तरी अमेरिका में अलगोमा स्टील इंक. और मिनेसोटे स्टील इंडस्ट्रीज एलएलसी का अधिग्रहण किया है और हाल ही में इसने अमेरिकी कंपनी एसमार्क के अधिग्रहण की योजना बनाई है। वैसे नामीसा के लिए वैश्विक रूप से स्टील कंपनियों की ओर से दिलचस्पी लेने की संभावना है।