प्रमुख तेल कंपनी एस्सार ऑयल आस्ट्रेलिया में दो तेल एवं गैस ब्लॉकों की खरीदारी के नजदीक पहुंच गई है।
कंपनी इन ब्लॉकों को विकसित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करते हुए सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है। रुइया समूह की इन ब्लॉकों में 100 फीसदी की हिस्सेदारी होगी।
कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक इस अधिग्रहण से कंपनी को गैस उत्पादन क्षमता को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। फिलहाल कंपनी का गुजरात के मेहसाणा में सिर्फ एक तेल उत्पादन ब्लॉक है। पिछले साल एस्सार ने इस ब्लॉक से 17,000 बैरल तेल का उत्पादन किया था। अधिकारी ने बताया, ‘एस्सार विदेशों में तेल संपदा वाली परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के जरिये खोज एवं उत्पादन क्षेत्र में और अवसर तलाश रही है।’
अधिकारी के मुताबिक, ‘हमने अगले तीन सालों में तेल रिफाइनिंग क्षमता 210,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) से बढ़ा कर 10 लाख बीपीडी करने की योजना बनाई है। वाडीनार में विस्तार के साथ हमारी क्षमता बढ़ कर 7,00,000 बीपीडी हो जाएगी। हम अपने लक्ष्य के बाकी बचे हुए हिस्से को वैश्विक अधिग्रहण के जरिये पूरा करेंगे।’