चित्तूर की ताजा फलों की निर्यातक कंपनी गाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (जीएफपीएल) ने हैदराबाद में आम के रस से बना उत्पाद ‘गाला थिक मैंगो’ लांच किया है।
इसी के साथ ही कंपनी ने भारतीय फ्रूट ब्रेवरीज बाजार में प्रवेश कर लिया है। जीएफपीएल 1300 करोड़ रुपये की पूंजी वाले अमारा राजा गु्रप के स्वामित्व वाली कंपनी है। गाला फूड्स के अध्यक्ष रामचंद्र एन. गाला ने यहां बताया, ‘भारतीय ब्रेवरीज बाजार में तकरीबन 54 प्रतिशत उपभोक्ता 16 से 30 उम्र वर्ग के हैं।
लोगों में कार्बोनेटेड ड्रिंक्स के सेवन का चलन घट रहा है। इससे ताजा जूस की मांग बढ़ी है और हम अपने उत्पाद के प्रति युवा सेगमेंट की तेजी से बढ़ रही मांग को पूरा करेंगे।’फिलहाल भारत में पैकेज्ड प्राकृतिक फलों का ब्रेवरीज बाजार 1500 करोड़ रुपये का है और यह सालाना 15 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। इसमें आम और आम के रस वाले ब्रेवरीज की भागीदारी तकरीबन 1200 करोड़ रुपये की है।
कंपनी की प्रमुख योजनाओं का जिक्र करते हुए गाला ने कहा कि फिलहाल वे प्रीपैकेज्ड फ्रूट जूस के मिश्रण को इस वित्तीय वर्ष के दौरान लांच करने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। यह फ्रूट जूस अमरूद और पपीता का संयुक्त मिश्रण है।
उन्होंने बताया, ‘हम अगले कुछ महीनों में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में भी यह उत्पाद लांच करने की तैयारी में हैं। हमारी योजना 2009 के मध्य तक भारतीयों की मौजूदगी वाले 150 शहरों और कस्बों तक यह उत्पाद पहुंचाने की है।’ उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अपने राजस्व में कंपनी को थिक मैंगो उत्पाद का योगदान तकरीबन 12 प्रतिशत रहने की संभावना है।