मुंबई में मेफेयर बेंक्वेट की मालिक जीएल होटल्स ने विस्तार पर 600 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।
कंपनी यह राशि 6 लाइफस्टाइल बुटीक होटलों के निर्माण पर लगाएगी। इसके अलावा 2010 तक 10 और बेंक्वेट खोले जाने की भी इसकी योजना है। घई एंटरप्राइज की इस होटल कंपनी की योजना पूरे भारत में 100 कमरे वाले बुटीक होटलों के निर्माण की है।
जीएल होटल्स के मुख्य कार्यकारी रमन मेहरा ने बताया, ‘हम मेफेयर का भी विस्तार कर इसे पांच और शहरों में खोलने जा रहे हैं। 2009 के अंत से हम हर सेगमेंट में प्रत्येक तिमाही एक परिसंपत्ति जोड़ने में सफल होंगे।’
भारत में तेजी से बढ़ रही होटल कमरों की स्थानीय और वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए इंडियन होटल्स (ताज समूह की शृंखला की मालिक) और ईस्ट इंडिया होटल (ओबरॉय समूह के होटलों की मालिक) जैसी नामी-गिरामी कंपनियां नए होटलों के निर्माण में लगी हुई हैं।
देश में तकरीबन 40 अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड 2011 तक अपनी उपस्थिति दर्ज करने की संभावना तलाश रहे हैं। मुंबई की इस कंपनी ने मेफेयर के विस्तार के लिए नकदी और ऋण के जरिये कोष की व्यवस्था करने की योजना बनाई है। कंपनी अपने होटल व्यवसाय के विस्तार के लिए 40 फीसदी राशि बॉन्डों की बिक्री या बैंक लोन से जुटा सकती है।