आई-फ्लेक्स सॉल्यूशंस की 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुध्द आय 40 प्रतिशत बढ़कर 185 करोड़ रुपये हो गई।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की शुध्द आय 132.4 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 11.8 प्रतिशत बढ़कर 672 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 601 करोड़ रुपये था।
पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी की शुध्द आय 106.7 करोड़ रुपये से 73 प्रतिशत और राजस्व 619.6 करोड़ रुपये से 8.5 प्रतिशत बढ़ा। 2008 के लिए कंपनी की शुध्द आय पिछले वित्त वर्ष 372.3 करोड़ रुपये से 11.7 प्रतिशत बढ़कर 416 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2,061 करोड़ रुपये से 15 प्रतिशत बढ़कर 2,380 करोड़ रुपये हो गया।
कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी का राजस्व 40 प्रतिशत बढ़ा
न्यू जर्सी की आईटी सेवा प्रदाता कंपनी, कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस का जनवरी से मार्च 2008 तक की पहली तिमाही में राजस्व 40 प्रतिशत बढ़ कर लगभग 2,633 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का राजस्व लगभग 1,841.2 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुध्द आय पिछले वित्त वर्ष में लगभग 301.6 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 407.6 करोड़ रुपये हो गई है।
टोरेंट फार्मा का शुध्द लाभ 135 करोड़ रुपये
अहमदाबाद की टोरेंट फार्मास्युटिकल्स का वित्त वर्ष 2008 में शुध्द लाभ 44 प्रतिशत बढ़ गया। टोरेंट समूह की प्रमुख कंपनी टोरेंट फार्मा का शुध्द लाभ इस समीक्षाधीन अवधि में 135 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 94 करोड़ रुपये था। टोरेंट फार्मा की बिक्री पिछले वित्त वर्ष में 1,292 करोड़ रुपये से 3 प्रतिशत बढक़र 1,336 करोड़ रुपये हो गई।
हालांकि मार्च 2008 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की बिक्री पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 337 करोड़ रुपये के मुकाबले 5 प्रतिशत घट कर 320 करोड़ रुपये हो गई।
प्राज इंडस्ट्रीज का शुध्द लाभ 78 फीसदी बढ़ा
बायोफ्यूल तकनीक की प्रमुख कंपनी प्राज इंस्ट्रीज का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में शुध्द लाभ 78 प्रतिशत वृध्दि के साथ 153 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द लाभ 86 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि के लिए कंपनी की कुल आय 20 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 616 करोड़ रुपये के मुकाबले 740 करोड़ रुपये हो गई।