देश की सबसे बड़ी उर्वरक निर्माता कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड (इफ्को) मिस्र में एक नया उर्वरक संयंत्र स्थापित करने में सेंट्रल एग्रीकल्चरल को-ओपरेटिव यूनियन, मिस्र (सीएसीयू) को मदद मुहैया कराएगी।
कंपनी कृषि और उर्वरक सेगमेंट में औद्योगिक और वाणिज्यिक सहयोग बढ़ाने में भी मददगार की भूमिका निभाएगी।इफको के खर्च से मिस्र में औद्योगिक और वाणिज्यिक सहकारिता के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए प्रबंधकीय, तकनीकी और प्रशिक्षण दक्षता मुहैया कराने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस समझौते के तहत इफको और सीएसीयू सहकारिता व्यापार के विकास और प्रोत्साहन के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे। इस पहल से इनके बीच सांस्कृतिक संबंध संयुक्त रूप से और प्रगाढ़ होंगे और इनके बीच सांस्कृतिक यात्राओं, अध्ययन, प्रदर्शनियों आदि के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।