दुनियाभर में छाई मंदी के बावजूद रुपये की कमजोरी ने देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज की सेहत अच्छी रखने का चमत्कार कर दिखाया।
मौजूदा वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त हुई पहली तिमाही के नतीजों के मुताबिक, कंपनी के शुध्द मुनाफे में 20.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जो कुल 1302 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1079 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ था। इसी तरह कंपनी की शुध्द आय भी 28.7 फीसदी बढ़कर 4854 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
हालांकि मुद्रा बाजार में भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी ने ‘सावधानी के साथ सकारात्मक नतीजों की उम्मीद’ जाहिर करते हुए भविष्य के अपने अनुमानों में संशोधन कर दिया है। इसके अनुसार, 30 सितंबर 2008 को समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 5229 से 5272 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 27.4 से 28.4 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी को दर्शाएगी।
यही नहीं, कंपनी ने 31 मार्च 2009 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के अपने अनुमानों में भी संशोधन करते हुए कुल आय के 21278 से 21622 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान जाहिर किया है। अनुमानित आय 21.9 से 24 फीसदी के बीच बढ़त को दर्शाएगी।
तिमाही का बही-खाता
पिछले साल के मुकाबले आय रही 4,854 करोड़ रुपये
पिछले साल के मुकाबले शुध्द मुनाफा रहा 1,302 करोड़ रुपये
कंपनी ने इस दौरान जोड़े 49 नए ग्राहक