नैस्डैक में सूचीबध्द इंटेल कॉर्पोरेशन की वैश्विक निवेश इकाई इंटेल कैपिटल भारत की तीन कंपनियों में लगभग 70 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी यात्रा.कॉम, बजइनटाउन.कॉम, एमनेट संसार मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में यह राशि लगाएगी। इंटेल केपिटल के अध्यक्ष एवं इंटेल के कार्यकारी उपाध्यक्ष अरविंद सोढानी ने बताया, ‘कंपनी भारत में सही समय पर निवेश कर रही है और भारत में बढ़ रही निवेश संभावनाओं से उत्साहित हैं। इन तीन भारतीय कंपनियों में हमारा हालिया निवेश इसका सबूत है।’
उन्होंने बताया कि देश में लगभग 537 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही किया जा चुका है। यात्रा एक ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल है वहीं बजइनटाउन.कॉम सामाजिक नेटवर्क और मोबाइल प्लेटफॉर्म और एमनेट संसार मीडिया प्राइवेट लिमिटेड भारतीय सार्वजनिक परिवहन बाजार पर ध्यान केंद्रित करने वाली एक विज्ञापन कंपनी है।