Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड ‘Far Out’ event में अपनी नई iPhone 14 Series को 7 सितंबर को लॉन्च कर दिया है।
बता दें कि Apple ने iPhone 14 सीरीज के तहत चार नए आईफोन लॉन्च कर दिए हैं। इन आईफोन में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 pro Max, iPhone 14 pro शामिल हैं।
अगर आप iPhone 14 को खरीदने के बारे में साच रहें है तो 9 सितंबर से इसका प्री-ऑर्डर शुरू होगा।
कंपना iPhone 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू कर देगी और iPhone 14 Plus की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
जानिए कितने में खरीद सकते हैं:
iPhone 14 और iPhone 14 Plus Price
भारत में iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये रखी गई हैं। वहीं आप iPhone 14 प्लस को 89,900 Apple ऑनलाइन स्टोर से या Apple अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से खरीद सकते हैं।
iPhone 14 Pro और iPhone Pro Max Price
iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है जो पिछले साल के iPhone 13 Pro से 10,000 रुपये ज्यादा है. IPhone 14 प्रो मैक्स 1,39,900 रुपये से शुरू होता है जो कि 2021 से iPhone 13 प्रो मैक्स से 10,000 रुपये अधिक है. बिक्री 16 सितंबर से शुरू होती है और प्री-ऑर्डर आज से कर सकते हैं.
आईफोन 14 प्रो को खरीदने के लिए आपको करीब 79,555 रुपये खर्च करने होंगे वहीं आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत करीब 87,530 रुपये से शुरू होती है। इन मॉडलों का प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू हो जाएगा। आप अपने मनपसंद फोन iOS को 16 सितंबर से खरीद सकेंगे।
एपल की नई वॉच
एपल के Far Out event में iPhone 14 सीरीज के साथ नई Apple Watch Series 8 और AirPods Pro 2 भी लॉन्च हुई हैं।
जानिए iPhone 14 के फीचर्स के बारे में:
• आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस US मॉडल में कोई सिम ट्रे नहीं दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय मॉडल में सिम ट्रे देखने को मिले।
• आईफोन 14 Pro मॉडल्स के साथ आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले जैसा फीचर मिलेगा।
• आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए है।
• आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी।
• आईफोन 14 Pro में प्राइमरी कैमरा अब 48MP का है।