Google Pixel 7 Pro pre booking: गूगल अपने नए फोन Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को 06 अक्टूबर को ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। 6 अक्टूबर को ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट के दौरान अपनी पहली स्मार्टवॉच Pixel Watch के साथ गूगल Pixel 7 Pro, Pixel 7 स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। गूगल ने भारतीय उपभोक्ताओं का भी ध्यान रखा है। लॉन्चिंग के साथ ही यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी उपलब्ध हो जाएंगे और फ्लिपकार्ट पर Pixel 7 Pro, Pixel 7 की प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी। फोन की लॉन्चिंग 6 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे होने वाली है, इसके बाद Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro प्री-बुकिंग के लिए रात 9.30 बजे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी।
लॉन्चिंग से पहले ही लीक हो गई कीमत
गूगल ने अभी ग्लोबल बाजार में Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लॉन्च भी नहीं किया है और उससे पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है। हालांकि इन कीमतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कुछ मीडिया रिपोटर्स के अनुसार Pixel 7 की कीमत 48,900 रुपये, जबकि Pixel 7 Pro की कीमत 73,400 रुपये से शुरू हो सकती है।
ऐसे हो सकते हैं फीचर्स
Pixel 7 फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच के फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आ सकता है। दूसरी तरफ Pixel 7 Pro में क्वाड-एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 12oHz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का बड़ा पैनल होगा। दोनों में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल डिजाइन होगा।
Pixel 7 में डुअल कैमरा सिस्टम होगा जिसमें 50MP का मुख्य लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। Pixel 7 Pro में ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा जिसमें 50MP का मुख्य लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम और LDAF के समर्थन के साथ 48MP का टेलीफोटो लेंस होगा। यह Tensor G2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें 8GB तक रैम होगी।
आगामी Google Pixel 7 Pro के Google Tensor G2 चिपसेट द्वारा संचालित होने की पुष्टि की गई है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज की पेशकश करने की उम्मीद है। Pixel 7 Pro के Android 13 पर चलने की संभावना है।