Hyundai मोटर इंडिया ने आज अपने एन लाइन सीरीज की दूसरी कार लॉन्च कर दी है। नई Hyundai VENUE N Line को स्पोर्टी स्टाइल देने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर कॉस्मैटिक्स में 30 से भी ज्यादा बदलाव किए गए हैं।
नई कार में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
इस एसयूवी में एन लाइन ब्रांडिंग के साथ डार्क क्रोम ग्रिल, R16 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, रूफ स्पॉयलर,स्पोर्टी बंपर और ट्विन टिप एग्जॉस्ट के साथ स्किड प्लेट मौजूद हैं।
कीमत और वेरिएंट
कंपनी ने इस एसयूवी को N6 और N8 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें N6 की कीमत 12,16,000 रुपये है और N8 वेरिएंट की कीमत 13,15,000 रुपये रखी गई है।
इंटीरियर में क्या हुआ बदलाव
एसयूवी में खास स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें ब्लैक इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है। कार के इंटीरियर को एथलेटिक रेड इंटीरियर हाइलाइट्स से और ज्यादा डिफाइन करने की कोशिश की गई है।
8-इंच इन्फोटेन्मेंट
Hyundai VENUE N Line में इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
तीन मोड में ड्राइविंग की सुविधा
नई एसयूवी में ड्राइविंग के तीन मोड दिए गए हैं। इसको नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट मोड में ड्राइव किया जा सकेगा। एसयूवी में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 20 से ज्यादा स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।