facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

बैकअप की चिंता अब नहीं सताएगी

Last Updated- December 10, 2022 | 11:56 PM IST

आज के दौर में जब कारोबारी आमतौर पर एक जगह से दूसरी जगह अपने कारोबार के सिलसिले में घूमते रहते हैं तो उनके डाटा को संभालने के लिए पोर्टेबल हार्ड ड्राइव काफी बढ़िया है।
आमतौर वह ये एक्सटर्नल ड्राइव्स यूएसबी से चलाई जा सकती हैं, देखने में इतनी छोटी होती हैं कि इन्हें लैपटॉप बैग और तो और हाथ में भी रखा जा सकता है। अगर इनकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो 500 जीबी तक तो आप आराम से इसमें डाटा संभाल सकते हैं, फिर चाहे वह तस्वीरें हों, डाक्यूमेंट फाइलें हों या गाने।
हमने नवीन इमेशन, तोशिबा और बफैलो की पोर्टेबल हार्ड ड्राइव्स का जायजा लिया उनके बेसिक फीचर और डेटा ट्रांसफर करने की स्पीड के लिए। चलिए देखते हैं कि अलग-अलग स्टोरेज जरूरतों के साथ इनमें क्या है खास।
इमेशन अपोलो पोर्टेबल ड्राइव्स 500जीबी तक की स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध हैं। हमने इसके अपोलो 160जीबी वैरियंट का जायजा लिया। यह काफी हल्की है और आपकी जेब में आसानी से रखी जा सकती है। बेशक यह आकार में आम पोर्टेबल ड्राइव्स की तरह है, लेकिन देखने में तो कतई वैसी नहीं हैं।
इसकी काले रंग की बॉडी और उस पर सफेद क्रोम फीनिश खूबसूरती के लिहाज से काफी अच्छी है। यह ड्राइव पहले से ही लोडेड बैक-अप सॉफ्टवेयर के साथ आती है, जिसका नाम है आर्कसॉफ्ट टोटलमीडिया बैकअप। यह सॉफ्टवेयर आपके पर्सनल कंप्यूटर के साथ-साथ मैक के लिहाज से भी उपयुक्त है। यह उपभोक्ताओं को कई विकल्प मुहैया कराता है।
कोई भी अपने कंप्यूटर से फाइलों और फोल्डरों को स्कैन या चुन सकता है। अगर कोई फाइल या फोल्डर मॉडिफाइ हो जाता है तो यहां उपभोक्ता के पास फुल या इंक्रीमेंटल बैकअप में से किसी को भी चुनने का विकल्प है। इसके अलावा, निजी डॉक्यूमेंट सेलेक्शन और किसी खास फॉर्मेट को चुनने के लिए नई श्रेणियां भी शामिल कर सकता है।
बिल्ट-इन शेडयूलर में सॉफ्टवेयर पैक उपभोक्ता को बैकअप प्रक्रिया स्वचालित बनाने का मौका देता है। ड्राइव को कुछ स्टैंडर्ड गति पर चलाने के लिए हम कुछ शेडयूल तैयार कर सकते हैं और चाहें तो मैनुअल बैकअप भी ले सकते हैं। 160 जीबी स्टोरेज क्षमता वाली इस ड्राइव की स्पीड भी संतोष जनक है। 1 जीबी डेटा को आप 6 मिनट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 4,500 रुपये कीमत वाली यह ड्राइव बैकअप रखने के लिहाज से बढ़िया है।
अगर आपको इससे भी ज्यादा स्टोरेज क्षमता चाहिए, तो तोशिबा की 500जीबी यूएसबी एक्सटर्नल ड्राइव आपको जरूर पसंद आएगी। देखने पतली और खूबसूरत यह डिवाइस आसानी से आपकी जेब में समा जाएगी। इसमें हमने 4जीबी का फोल्डर कॉपी किया, जिसमें फोटो, वीडियो वाली लगभग 1,500 फाइलें शामिल हैं। इस पोर्टेबल ड्राइव में 4जीबी का डेटा ट्रांसफर करने में हमें लगभग 10 मिनट का वक्त लगा।
तोशिबा की 500जीबी ड्राइव विंडोज और एनटीआई शैडो (बैकअप सॉफ्टवेयर प्रोग्राम) के मैक वर्जन के साथ लोड होकर मिलती है। इंस्टॉलेशन के बाद यह सॉफ्टवेयर आपको अपनी मर्जी से बैकअप बनाने की सुविधा मुहैया करता है। यह सॉफ्टवेयर खुद ही डायेक्टरी की सूची और डॉक्यूमेंट फोल्डर तैयार करता है और फिर इसमें से बॉक्स की जांच कर बैकअप बना लेता है।
इसके अलावा इसमें एक और खासियत है और वह है फाइल एक्सटेंशन की पहचान जैसे .जेपीजी या .ईएक्सई। आप चाहें तो बैकअप के लिए जगह भी खुद ही चुन सकते हैं और यह जगह तोशिबा की एक्सटर्नल ड्राइव, आपक कंप्यूटर की डिस्क ड्राव या कोई और नेटवर्क ड्राइव भी हो सकती है। यह ड्राइव लगभग 5,500 रुपये में उपलब्ध है, जिसके साथ आपको तीन साल की वॉरंटी भी मिलती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम से मेल खाती है या नहीं, तो आपको बता दें कि यह विंडोज 2000, विंडोज एक्सपी और विंडोज विस्टा के साथ-साथ मैक ओएस एक्स 10.3.9 के साथ सही है।
कंपनी का दावा है कि बफैलो मिनीस्टेशन की टुर्बो यूएसबी तकनीक के मामले में काफी उन्नत है और यह यूएसबी 2.0 कनेक्शन के मुकाबले 64 प्रतिशत तक तेज है। मिनीस्टेशन करंट झेलने वाले शेसी केस में आती है, तो कहा जा सकता है कि यह भी कहा जा सकता है कि यह छोटे-मोटे झटके और पटके को बरदाश्त कर सकती है।
उपभोक्ता को इसे किसी भी कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करता है और यह स्क्रीन पर अतिरिक्त ड्राइव के रूप में खुद-ब-खुद दिखाई देने लगेगी, वह भी किसी ड्राइवर को इंस्टॉल किए बिना। हालांकि डेटा ट्रांसफर की ऐसी स्पीड पाने के लिए जिसका अहसास अपने पहले कभी न किया हो आपको टुर्बो यूएसबी ड्राइवर को इंस्टॉल करना होगा।
इसके अलावा ड्राइव के साथ मिलने वाले दूसरा सॉफ्टवेयर है मेमीओ ऑटोबैकअप जो ऑटोमैटिक बैकअप यूटिलिटी है। इसके साथ ही सिक्योर लॉक वेयर भी है, जो उपभोक्ता को जानकारी सुरक्षित रखने में मदद करता है। बफैलो मिनीस्टेशन के 120जीबी की कीमत 4,000 रुपये है।

First Published - April 10, 2009 | 5:40 PM IST

संबंधित पोस्ट