facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

ये हैं मौजूदा दौर के नायाब नमूने

Last Updated- December 08, 2022 | 11:06 AM IST

जिन लोगों को गैजेट्स से प्यार होता है उनके लिए गैजेट्स का लुक उतना ही मायने रखता है जितना कि उनके फंक्शन।


कई लोग तो आपसे तर्क कर सकते हैं कि एपल के उत्पादों की सफलता में उनकी उपयोगिता से ज्यादा उनकी स्लीक डिजाइन की भूमिका ज्यादा अहम रही।

डिजाइन और फंक्शन पसंद करने वाले लोगों के लिए हम यहां पर कुछ नायाब गैजेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। हमारा मानना है कि अगले साल भी यह अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहेंगे। 

एपल आईफोन थ्रीजी और मैकबुक

एपल आईफोन इन दोनों मानदंडों पर पूरी तरह खरा उतरता है। मतलब फीचर्स तो शानदार है हीं डिजाइन भी उन्नीस नहीं बैठता। एप्प स्टोर के इंटीग्रेशन से इसकी क्षमता में और इजाफा हुआ है जिसका फायदा डाउनलोडिंग और इंस्टालेशन में मिलता है।

इस फोन में यह दोनों काम बहुत तेजी से होते हैं। आईफोन थ्रीजी की कीमत शुरू होती है 31,000 रुपये से और इसको इस साल का सबसे स्टाइलिश गैजेट भी कहा जा सकता है। अब एपल के दूसरे गैजेट की बात करते हैं। एपल का मैकबुक एयर की चाहत भी हर किसी गैजेट प्रेमी को हो सकती है।

13 इंच के मॉनीटर वाले मैकबुक की कीमत 87,900 रुपये (टैक्स अलग से) है। दूसरी पीढ़ी के इस उत्पाद के लुक में तो कोई तब्दीली नहीं की है लेकिन इसमें इन्टेल के सबसे नए पेनरिन-आर्किटेक्चर लो-पावर मोबाइल प्रोसेसर लगाया गया है।

तो आप किस बात की देर कर रहे हैं जब आपको सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर मिल रहा है, बढ़िया ग्राफिक्स, शानदार मेमोरी और लार्जर सॉलिड स्टेट ड्राइव मिल रही है।

काउन का एस 9

एपल आईपोड को जल्द ही तगड़ी चुनौती मिलने वाली है। शानदार लुक और फीचर्स वाला काउन का एस 9 ऐसा करने जा रहा है। काउन के एस 9 पोटर्बल मीडिया प्लेयर में 3.3 इंच एक्टिव-मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट एमेटिंग डायोड (एएमओएलईडी) लगा है साथ ही इसमें टच स्क्रीन डिसप्ले भी दिया गया है।

डिजाइन के लिए भी इसको सौ फीसदी अंक दिए जा सकते हैं। काउन सिस्टम्स का नाम डिजिटल मल्टीमीडिया क्षेत्र में जाना पहचाना है। कंपनी ने यह मीडिया प्लेयर अमेरिकी बाजार में उतार दिया है। यह 8 जीबी और 16 जीबी की इंटरनल फ्लैश मैमोरी में उपलब्ध है।

इसकी कीमत तकरीबन 10,000 रुपये से शुरू होती है। जबकि 2 जीबी का एपल आईपॉड 3,200 रुपये में उपलब्ध है। कई चीजें इसको नायाब बना देती हैं। ऑटो पाइवट डिसप्ले के लिए इसमें जी-सेंसर एक्सीलरोमीटर लगाया गया है। इसका बैटरी बैकअप तो एकदम बेजोड़ है।

आप इसमें 11 घंटे तक वीडियो और 55 घंटे तक ऑडियो चला सकते हैं। आखिर में, लेकिन सबसे अहम वह यह कि काउन एस 9 की आवाज के आगे एपल आईफोन की आवाज आपको फीकी लगेगी।

मोटोरॉकर टी 505

भले ही आपने इसे नहीं आजमाया होगा, लेकिन कई लोगों को ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करते हुए तो देखा ही होगा। निश्चित तौर पर यह एक बुरी आदत है और आप मोटोरॉकर टी 505 जैसे भरोसेमंद इन कार स्पीकरफोन का इस्तेमाल कर ऐसी आदत से बच सकते हैं।

यह एक ब्लूटूथ हैडसेट न होकर स्पीकरफोन है। यह किसी भी ब्लूटूथ मोबाइल फोन के साथ जुड़ सकता है और आप हैंड्स फ्री के जरिये भी बात कर सकते हैं। फोन कॉल्स के अलावा भी आप इससे बहुत कुछ कर सकते हैं। केवल 4,000 रुपये में आप इस शानदार गैजेट को खरीद सकते हैं।

वर्तु कोंसेटिलेशन रोकोको कलेक्शन

क्या आप किसी ऐसे गैजेट की तलाश में हैं जो बेहद खास हो। इतना खास कि जल्दी से किसी और के पास नजर ही नहीं आए तो आपकी तलाश वर्तु कोंसेटिलेशन रोकोको कलेक्शन पर आकर खत्म हो सकती है।

इसमें रोकोको दौर की हाथ की कारीगरी की गई है जिसको फ्रांसीसी कारीगरों ने अंजाम दिया है। डिजाइन के साथ-साथ इसमें बेहतरीन तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। इसका डिजाइन इतना शानदार है कि बस पूछिए मत।

इसमें रंगीन मैटलिक थ्रेड्स के साथ लैदर बैक एंब्रोयडरी की गई जो फ्लोरल डिजाइन बनाती है। यह सब इस हैंडसेट को बेहद खास बना देता है।

इसको दुनिया भर में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें वर्तु कॉनसियर्ज सर्विस जैसे शानदार फीचर्स भी हैं जो केवल एक बटन में आपको दुनिया भर की जानकारी दे देता है। इसकी कीमत है 3.37 लाख रुपये। निश्चित तौर पर इसको 2008 का सबसे एक्सक्लूसिव हैंडसेट कह सकते हैं।

ई बॉक्स

ई बॉक्स डेस्काटॉप बाजार में हलचल पैदा करता दिखाई पड़ रहा है। यह काफी पतला है लेकिन यह काफी लंबा भी है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 220 एमएम गुणा 177 एमएम गुणा 27 एमएम है। यह सीमित रंगों में ही उपलब्ध है।

हालांकि यह एपल के कंप्यूटर की तुलना में कम पावरफुल है। इसमें डुअलकोर प्रोसेसर लगाया गया है लेकिन इसकी कीमत काफी कम है और बिजली खपत के लिहाज से भी यह काफी किफायती है।

लेकिन इसकी सबसे बड़ी कमी है कि इसमें ऑप्टिकल ड्राइव नहीं लगी है जिसके चलते आप इसमें सीडी और डीवीडी नहीं चला सकते। दरअसल, आपको 16,490 रुपये की किफायती कीमत पर एक पूर्ण पर्सनल कंप्यूटर मिल रहा है।

First Published - December 25, 2008 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट