सस्ते किराए वाली विमानन कंपनी जेटलाइट में तीन महीने तक मुख्य कार्यकारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब माउनू वोन ल्यूडर्स ने कंपनी को अलविदा कहने की योजना बनाई है।
ल्यूडर्स ने कंपनी छोड़ने की योजना ऐसे वक्त बनाई है जब जेटलाइट की प्रमुख कंपनी जेट एयरवेज ने खर्च में कमी लाने के लिए टिकट बुकिंग और अन्य कामकाज को एक साथ किए जाने का फैसला किया है। ल्यूडर्स ने इस साल 5 अप्रैल को जेट एयरवेज की पूर्ण स्वामित्व वाली इस विमानन कंपनी में मुख्य कार्यकारी की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि उनकी विदाई की सही तारीख की जानकारी नहीं मिल पाई है।