लक्जरी ब्रांड जगुआर और लैंड रोवर का अधिग्रहण पूरा करने के चंद दिनों बाद ही टाटा मोटर्स ने इन्हें भारतीय बाजार में उतारने का मन भी बना लिया है।
अगर कंपनी की योजना को अमली जामा पहना दिया गया, तो कुछ ही अरसे में भारतीय कार शोरूमों पर दोनों कार ब्रांड दिखाई पड़ जाएंगे। कंपनी फिलहाल दोनों ब्रांड मॉडल्स की भारत में मांग के बारे में छानबीन कर रही है।
ब्रिटेन में इन दोनों कारों की कीमत 20 लाख से 70 लाख रुपये के बीच है। अगर कारों को पूरी तरह तैयार करने के बाद भारत में बेचा जाएगा, तो उनकी कीमत दोगुनी हो जाएगी क्योंकि उन पर भारी भरकम आयात शुल्क भी लगेगा। टाटा मोटर्स के अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया, ‘रूस और चीन की तरह जेएलआर भारतीय बाजार में संभावनाएं भी टटोलेगी। एक दल बाजार के अध्ययन के लिए भारत आ रहा है।’
कंपनी का कहना है कि ये दोनों ही ब्रांड बेहद कीमती हैं, इसलिए बड़ी तादाद में उनकी बिक्री की उम्मीद तो किसी को भी नहीं है। लेकिन मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसे कीमती ब्रांड भी भारत में बिक रहे हैं, इसलिए बाजार तो मौजूद है।
हालांकि कंपनी इन दोनों मॉडलों के लिए कंपनी ने भारत में अपनी क्षमता में इजाफा करने की संभावना से साफ इनकार कर दिया। कंपनी के मुताबिक उसे अतिरिक्त क्षमता की कोई भी जरूरत नहीं है। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि कंपनी परिचालन ढांचे में कुछ फेरबदल कर सकती है।