भारत की तीसरी सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड का कहना है कि इस वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा काफी घट सकता है।
कच्चे माल की रिकॉर्ड कीमतों और महंगाई पर लगाम लगाने के चलते उत्पादों की कीमतों को न बढ़ाने के सरकारी प्रतिबंध मुनाफा में कम होने के बड़े कारण माने जा रहे हैं। कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सान जिंदल ने कहा कि कंपनी का मुनाफा पिछले तीन महीनों में 10 प्रतिशत तक घट चुका है।