JSW स्टील की अमेरिकी इकाई ने बेटाउन में इस्पात चादर संयंत्र के आधुनिकीकरण के लिए इटली की बैंकिंग संस्थानों से 18.2 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। समूह की सहयोगी JSW स्टील (यूएसए) अमेरिका में इस्पात की चादर बनाने वाले सबसे बड़े में संयंत्रों में से एक का संचालन करती है। इसकी स्थापित क्षमता प्रति वर्ष 12 लाख टन से अधिक है।
JSW स्टील ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि JSW स्टील यूएसए ने इटली के दो बैंकिंग संस्थानों इंटेसा सानपोलो और बैंको बीपीएम के साथ दीर्घकालिक वित्तपोषण के लिए करार किया है। बयान के अनुसार, कंपनी ने यह समझौता बेटाउन में इस्पात के चादर संयंत्र के आधुनिकीकरण परियोजना के लिए किया है। कंपनी ने लेनदेन की स्थिति पर एक सवाल के जवाब में कहा कि 18.2 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाया गया है। वहीं आधुनिकीकरण परियोजना की कुल लागत 26 करोड़ डॉलर है। कंपनी शेष वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से जुटाएगी।