भारतीय वॉशिंग मशीन के बाजार में इस वर्ष अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने के इरादे से उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं की प्रमुख कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन लॉन्च की है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक (सेल्स एंव मार्केटिंग) वी रामाचंद्रन का कहना है, ‘यह बाजार बढ़ रहा है और उपभोक्ता बेहतर विकल्पों की तलाश में है। इस लॉन्च के साथ हमारा लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक भारत में वॉशिंग मशीन की श्रेणी में अपनी बाजार हिस्सेदारी 30 फीसदी करने की है।’ भारत में वॉशिंग मशीन का बाजार उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के बाजार का लगभग 33 प्रतिशत है।