इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एल एंड टी) ने अपनी क्षमता विस्तार पर मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 2,500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है।
एलऐंडटी के अध्यक्ष (परिचालन) जेपी नायक ने सीआईआई के एक सम्मेलन के दौरान बताया कि निवेश राशि का उपयोग सभी जगहों पर स्थित कंपनी की इकाइयों की क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा कंपनी तमिलनाडु में एक शिप बिल्डिंग यार्ड की स्थापना करेगी।’
नायक ने कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष के दौरान बिक्री में 30 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एलऐंडटी और मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज के बीच संयुक्त उद्यम अगले एक से डेढ़ साल में शुरू हो जाएगा। यह संयुक्त उद्यम महत्वपूर्ण बॉयलरों और टरबाइन जेनरेटरों के विनिर्माण के लिए स्थापित किया जा रहा है।
संयुक्त उद्यम में दोनों कंपनियों द्वारा करीब एक-एक हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नायक ने कहा कि संयुक्त उद्यम में एलऐंडटी हिस्सेदारी 51 फीसदी होगी, जबकि मित्सुबिशी की हिस्सेदारी 49 फीसदी होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी अधिग्रहण की भी संभावना तलाश रही है।