वाहन बाजार की महारथी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने दोपहिया बाजार में उतरने के लिए कमर कस ली है।
स्कॉर्पियो और बोलेरो के साथ स्पोट्र्स यूटिलिटी वाहन के बाजार में तेज रफ्तार के साथ दौड़ने के बाद अब कंपनी ने दोपहिया की ओर भी बढ़ना शुरू कर दिया है।
मुंबई की इस कंपनी ने बाजार में कदम रखने से पहले रास्ते का हर इंच नापने के लिए एक टीम भी तैयार कर ली है। यह टीम दोपहिया कारोबार के हरेक पहलू की बारीकी से पड़ताल करेगी, चाहे वह अनुसंधान और विकास की बात हो या सेल्स और मार्केटिंग। दोपहिया कारोबार का परिचालन अलग से होगा, जिस तरह महिंद्रा और रेनो तथा महिंद्रा और आईटीईसी के साझे उपक्रम अलग से बनाए गए हैं।
नाम नहीं छापने की शर्त पर सूत्रों ने बताया, ‘महिंद्रा ने अलग से एक टीम बनाई है, जो दोपहिया कारोबार को देखेगी। वाहन निर्माता समूह के विभिन्न क्षेत्रों के बीच इसको लेकर किसी तरह का टकराव नहीं होगा और दोपहिया कारोबार वाली इकाई बिल्कुल आजाद होकर काम करेगी।’
सूत्रों के मुताबिक कंपनी इंट्री लेवल की 100 सीसी बाइक का तो परीक्षण कर चुकी है। इसके अलावा 150 से 175 सीसी की प्रीमियम बाइक का भी ट्रायल हो चुका है। हालांकि परीक्षण के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक चीन से बनकर आई थीं।