facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

गर्मी में मारुति कारों की बिक्री का पारा 16.2 फीसदी चढ़ा

Last Updated- December 07, 2022 | 3:02 AM IST

भारतीय कार बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी लिमिटेड ने मई के महीने में 69,001 कारें बेची जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16.2 फीसदी ज्यादा है।


पिछले साल की समान अवधि ने कंपनी ने 59, 400 कारें बेची थी। कंपनी ने मई माह में घरेलू बाजार में 64,143 कारें बेची जो पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि के दौरान हुई 55,952 कारों की बिक्री के मुकाबले 14. 6 फीसदी अधिक है।

हुंडई की बिक्री में 51 फीसदी की बढ़ोतरी

कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुडई मोटर्स की मई माह में बिक्री 51 फीसदी इजाफे के साथ 40,261 कारों की रही, जबकि पिछले साल कंपनी 26,648 कारें ही बेच पाई थी।

देश की कार बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुंडई ने इस महीने में सैंट्रो और आई10 की 34,328 कारें बेचीं, जबकि एक्सेंट और वरना में 5,874 कारें बेचीं। एलैंट्रा की 14, सोनाटा एम्बेरा की 41 और टस्कन की 4 कारें बेचीं।

एचएमआईएल ने समीक्षाधीन अवधि में 15,751 कारों का निर्यात किया जो पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि मुकाबले 57.4 फीसदी ज्यादा है जब 10,005 कारों का निर्यात हुआ था।

स्कोडा की बिक्री 122 प्रतिशत बढ़ी

चेक गणराज्य की कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने मई माह में कार बिक्री में 122 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 1,802 कारें बेचीं। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 810 था। इस महीने कंपनी ने कॉम्पेक्ट कार फैबिया की 753 इकाइयां बेचीं। कंपनी भारतीय बाजार में फैबिया, ओक्टाविया, लौरा और सुपर्ब कारें बेचती है।

जनरल मोटर्स की बिक्री में 7 प्रतिशत इजाफा

शेवरले टवेरा, आवियो और ओप्ट्रा आदि कारें बनाने वाली कंपनी जनरल मोटर्स ने मई माह में 7 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 5,789 कारें बेचीं। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 5,432 कारें बेची थीं।

जनरल मोटर्स कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी जनरल मोटर इंडिया ने मई में शेवरले टवेरा की 1,667, आवियो की 1,214, ओप्ट्रा की 383, स्पार्क की 2,250 और कैप्टिवा की 275 कारें बेची हैं।

महिन्द्रा की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी

भारत की प्रमुख उपयोगिता वाहन बनाने वाली कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा की यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 13,048 वाहन हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 10,968 वाहन थी। जबकि इस अवधि में फ्रांस की रेनो के साथ कंपनी के कार कारोबार में गिरावट का दौर रहा।

मई में कारों की बिक्री 40 प्रतिशत गिर कर 1,531 कारें रही, जबकि पिछले वर्ष कंपनी ने समान अवधि में 2,551 कारें बेची थीं। कुल मिलाकर कंपनी ने 20,653 वाहनों (निर्यात किए गए वाहन शामिल) के साथ 15.5 प्रतिशत की वृध्दि देखी, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 17,881 वाहन बेचे थे।

टीवीएस मोटर्स की बिक्री 4 फीसदी बढ़ी

भारत की दोपहिया वाहन बनाने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी टीवीएस मोटर्स ने मई के महीने में 1,12,770 इकाइयां दोपहिया वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले चार फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने पिछले साल 1,08,151 दोपहिया वाहन बेचे थे। इस अवधि के दौरान कंपनी की मोटर साइकिल बिक्री 10 प्रतिशत वृध्दि के साथ 54,717 वाहन रही, जो मई 2007 में 49,651 वाहन थी।

कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कंपनी का कहना है, ‘हाल ही में लॉन्च अपाचे आरटीआर (प्रीमियम श्रेणी बाइक) वैरिएंट ने पिछले एक साल में इस श्रेणी में 60 प्रतिशत वृध्दि दर्ज की है।’

होंडा की बिक्री में 8 प्रतिशत की वृध्दि

होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड की मई माह में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बिक्री में 8 प्रतिशत की वृध्दि रही। इस दौरान कंपनी ने कुल 86,083 प्रतिशत वाहन बेचे जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी 79,674 वाहन बेच र्पाई थी। गौरतलब है कि यह अब तक कंपनी की सबसे अधिक रिकॉर्ड बिक्री भी है। इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2007 में 80,171 वाहन बेचे थे।

मोटरसाइकिल वर्ग में कंपनी ने इस साल मई में 29,322 वाहन बेचे हैं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 23,589 वाहनों के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा हैं। वहीं दूसरी और स्कूटर वर्ग में इस साल मई में कुल 56,761 वाहन बेचे जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 56,085 के मुकाबले 1 प्रतिशत अधिक वृध्दि को दर्शाता है। 

First Published - June 3, 2008 | 12:31 AM IST

संबंधित पोस्ट