मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का जून में समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ 7 प्रतिशत घट गया। कंपनी का शुध्द लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 499 करोड़ रुपये से घटकर 466 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी की जून तिमाही में बिक्री में 13.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। तिमाही के दौरान कच्चे माल की बएती लागत ने मार्जिन पर असर डाला, जबकि अधिक ब्याज दरों और ईंधन की बढ़ती कीमतों की वजह से मांग में कमी रही। हाल ही में मारुति ने अपनी कच्चे माल की लागत को कम करने के लिए नई रणनीति तैयार की है।
सेल का शुध्द लाभ 20 फीसदी बढ़ा
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का अप्रैल-जून तिमाही में शुध्द मुनाफा 20.32 फीसदी बढक़र 1,835 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 1,525 रुपये था। इस तिमाही के दौरान कंपनी की शुध्द बिक्री 37 फीसदी बढ़कर 11,029 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कच्चे माल जैसे कोयला, माल ढुलाई, फेरो-अलॉय, ईंधन आदि की अधिक लागत और वेतनमान में हुए बदलाव के कारण 1,434 करोड़ रुपये के बोझ के बावजूद कंपनी यह प्रदर्शन करने में सफल हो सकी है, क्योंकि पिछले एक साल में कंपनी की घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी है, जिसमें विशेष गुणवत्ता वाले इस्पात की अभी तक की पहली तिमाही में सबसे अधिक बिक्री शामिल है।
डॉ. रेड्डीज लैब का मुनाफा 26 प्रतिशत कम
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज का 30 जून, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 26 प्रतिशत घटकर 134.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 182.5 करोड़ रुपये था।
इस तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 25 प्रतिशत बढ़कर 1,198.3 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2007 की तिमाही में 1,503.8 करोड़ रुपये था। कंपनी का एकल शुध्द मुनाफा 44.18 फीसदी बढ़कर 210.05 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 145.69 करोड़ रुपये था।
30 जून को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का संचयी शुध्द मुनाफा 50.88 फीसदी घटकर 91.97 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 187.23 करोड़ रुपये था। कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस तिमाही में कंपनी का वैश्विक जेनेरिक्स कारोबार से प्राप्त होने वाला राजस्व 25 प्रतिशत बढ़कर 1,30 करोड़ रुपये हो गया है।
एचडीआईएल के लाभ में 57 फीसदी इजाफा
हाउसिंग डेवलपमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 56.86 फीसदी बढ़कर 317.93 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का जून, 2007 की समान तिमाही में शुध्द मुनाफा 202.68 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में उसकी कुल आय 32 प्रतिशत बढ़कर 588.03 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 445.84 करोड़ रुपये थी।
वोल्टास का मुनाफा 63 फीसदी बढ़ा
वोल्टास लिमिटेड का जून में समाप्त हुई तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 63 फीसदी बढ़कर 85 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 52 करोड़ रुपये था। कंपनी की इस तिमाही में बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 1,017 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष में बिक्री 834 करोड़ रुपये थी।
श्री सीमेंट का शुध्द मुनाफा घटा
श्री सीमेंट का जून में समाप्त हुई पहली तिमाही के लिए शुध्द लाभ घटकर 110.9 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 116.91 करोड़ रुपये था। जून तिमाही के लिए कंपनी की शुध्द बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 614.32 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का वित्त वर्ष 2008 के लिए संचयी शुध्द मुनाफा 47 फीसदी बढ़कर 260.37 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी की कुल बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 2066 करोड़ रुपये रही।
पेट्रोनेट एलएनजी का लाभ 2.22 प्रतिशत गिरा
पेट्रोनेट एलएनजी का 30 जून, 2008 को समाप्त हुई पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 2.22 फीसदी घटकर 105.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा 108 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में पेट्रोनेट एलएनजी की कुल आय 6.39 प्रतिशत बढ़कर 1,662.5 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1,562.6 करोड़ रुपये थी।
वेलस्पन गुजरात का शुध्द मुनाफा 3 प्रतिशत बढ़ा
वेलस्पन गुजरात स्टॉहल रोहरेन लिमिटेड का जून में समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ 3 प्रतिशत बढ़कर 71.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 69.3 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 1,096.7 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 817.3 करोड़ रुपये थी।
न्यूक्लियस का शुध्द लाभ 43 फीसदी घटा
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर का जून, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द मुनाफा 43 फीसदी घटकर 8.03 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14.01 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में उसकी कुल संचयी आय बढ़कर 82.90 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 66.66 करोड़ रुपये थी।
पंजाब ट्रैक्टर का मुनाफा 6 गुना बढ़ा
पंजाब ट्रैक्टर लिमिटेड का जून में समाप्त हुई तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 6 गुना बढ़कर 22.4 करोड़ रुपये बढ़ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 3.3 करोड़ रुपये था। जून में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 82 प्रतिशत बढ़कर 316.7 करोड रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 173.9 करोड़ रुपये था।