जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी मित्सुबिशी मोटर्स भी लक्जरी कार की दौड़ के लिए अपने एक नए उत्पाद को बाजार में लाने जा रही है।
इस नई लक्जरी कार को लांसर इवोल्यूशन एक्स के नाम से जाना जाएगा। इसे इवो 10 के नाम से भी पुकारा जाएगा। इस कार को अगले साल के आरंभ में लांच किया जाएगा। इससे पहले लक्जरी कार की दुनिया में स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) का प्रवेश हो जाएगा। एसयूवी इस साल के मध्य तक लांच होने जा रही है। माना जा रहा है कि यूवो इसी कार के नक्शे कदम पर चलने की तैयारी में है। भारत के लिए इस कार का निर्माण चैन्नई स्थित इसकी इकाई में होगी।
लेकिन यूवो के मामले में ऐसा नहीं होने जा रहा है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यूवो 10 को भारत में पूर्ण रूप से बना-बनाया लाया जाएगा। इसके निर्माण के पूरा होने पर भारत के लिए इसका आयात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से आयात करने के कारण इस कार की कीमत निश्चित रूप से अधिक होगी। फिर भी कंपनी इस कार का उत्पादन भारत में नहीं करना चाहती है।
कंपनी मानती है कि इस कार के लांच होने के बाद भारतीय बाजार के रवैये को देखने के बाद यह तय किया जाएगा कि आने वाले समय में यूवो 10 का निर्माण भारत में करना है या नहीं।अंतरराष्ट्रीय रूप से इस कार की कीमत 12 लाख रुपये है। लेकिन इस कीमत में आयात शुल्क को जोड़ देने पर इसकी कीमत 21 से 23 लाख रुपये हो जाती है।
इस कार से होंडा एकोर्ड, टोयटा कैमरी, स्कोडा सुपर्ब वोल्कसवैगन, निस्सान टीना व औडी ए 4 जैसी कारों को प्रत्यक्ष रूप से टक्कर मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि इस कार को बेचने के लिए उसके मुखौटे व उसकी खूबसूरती का सहारा नहीं लिया जाएगा बल्कि बिक्री के लिए इंजन व इसके चलने में होने वाली सहूलियत को आधार बनाया जाएगा।
इस कार में चार दरवाजे होंगे और इसमें पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। 2 लीटर वाली इसकी इंजन की क्षमता 295बीएचपी होगी। इसकी इंजन 3 लीटर इंजन से ज्यादा शक्तिशाली होगी। कंपनी के अधिकारी मानते हैं कि यह कार अपने सभी प्रतिस्पर्धी कारों से ज्यादा मजबूत व क्षमतावान साबित होगी।
यूवो 10 हर तरीके से अन्य कारों से अलग होगी। इसकी इंजन, इसके बाहर व भीतर का लुक सबकुछ अलग होगा। सबसे बड़ी बात है कि यह वजन में अन्य कारों के मुकाबले हल्की होगी। एल्युमिनियम इंजन के कारण इसके वजन में कमी आई है।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सीआईएएम) के मुताबिक प्रीमियम कारों के बाजार में इस साल 9 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है। इस कार के बाजार की विकास दर में दो अंकों में इसलिए बढ़ोतरी नहीं हुई क्योंकि होंडा एकोर्ड ने अपने उत्पादन पर रोक लगा रखी थी।