स्पाइस के चेयरमैन बी. के. मोदी ने सोनी बीएमजी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कोशिश तेज कर दी है। सोनी बीएमजी सोनी समूह की सहयोगी कंपनी है।
सोनी म्यूजिक और जर्मनी की संगीत कंपनी बर्टेल्समान म्यूजिक ग्रुप (बीएमजी) ने 2004 में सोनी बीएमजी नामक संयुक्त उपक्रम की स्थापना की थी। 50:50 फीसदी भागीदारे वाली इस संयुक्त उपक्रम कंपनी की स्थापना वैश्विक रूप से संगीत लेबल के सामूहिक वितरण के लिए की गई थी। यह संयुक्त उपक्रम समझौता अगले साल समाप्त हो रहा है।
इस प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शुरुआती दौर की बातचीत जारी है। स्पाइस मूल्य निर्धारण के आधार पर बीएमजी की हिस्सेदारी खरीदने पर विचार करेगी। सोनी म्यूजिक बीएमजी की 50 फीसदी हिस्सेदारी की पुनर्खरीद से इनकार का पहला अधिकार रखती है। जब इस बारे में सोनी बीएमजी इंडिया के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और इसलिए बाजार की अटकलों पर हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहेंगे।’
यदि इस सौदे को अंजाम दे दिया जाता है तो यह ऐसी तीसरी व्यावसायिक कंपनी होगी जिसमें मोदी और सोनी मिल कर काम करेंगे। मोदी ने शुरू में सोनी के टेलीविजन प्रसारण कारोबार में छोटी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया था। उनका यह भी मानना है कि उनके मोबाइल हैंडसेट कारोबार स्पाइस मोबाइल्स में उनकी 64 फीसदी हिस्सेदारी में से 24 फीसदी हिस्सेदारी सोनी एरिकसन के हाथ में जा सकती है।