शीतल पेय कंपनी पेप्सिको के ब्रांड माउंटेन डयू ने आगामी फिल्म मिशन इस्तांबुल-‘डर के आगे जीत है’ के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की है।
यह फिल्म बालाजी मोशन पिक्चचर्स लिमिटेड और सुनील शेट्टी की पॉपकोर्न मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संयुक्त रूप से बनाई गई है। इस भागीदारी के तहत फिल्म के नाम में माउंटेन डयू की टैग लाइन को जोड़ा गया है।
पेप्सिको इंडिया की कार्यकारी मार्केटिंग उपाध्यक्ष (फ्लेवर्स) ज्योत्सना गदी ने कहा, ‘माउंटेन डयू एक ऐसा ब्रांड है जो आनंद और उत्साह का अनुभव देता है। हम माउंटेन डयू और मिशन इस्तांबुल-‘डर के आगे जीत है’ के बीच भागीदारी की घोषणा कर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह पहली बार है जब किसी ब्रांड दर्शन और टैग लाइन को फिल्म के लिए अपनाया गया है।
फिल्म के कुछ हिस्सों को देखने के बाद मेरा यह मानना है कि फिल्म हमारी उम्मीदों से अधिक सफल होगी।’ इस भागीदारी का एक व्यापक संचार योजना के तहत समर्थन मुहैया कराया जाएगा। विभिन्न होटलों, रेस्तरांओं और मल्टीप्लेक्सों में एक राष्ट्रव्यापी कंटेस्ट का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागी एक फॉर्म भर कर माउंटेन डयू की खरीदारी करेंगे। कंटेस्ट के भाग्यशाली विजेताओं को अभिनेता से मुलाकात करने और उनके साथ फिल्म का प्रीमियर शो देखने का मौका मिलेगा।
मिशन इस्तांबुल-‘डर के आगे जीत है’ के निदेशक अपूर्व लखिया ने कहा, ‘माउंटेन डयू के साथ हमने एक आदर्श इन-फिल्म प्लेसमेंट हासिल किया है। यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है कि फिल्म के दृश्यों में प्रोडक्ट प्लेसमेंट किस तरह किया जाना चाहिए।’