महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) अपनी डॉल्फिन और ट्रंप सेवाओं के उपभोक्ताओं के लिए ‘एमटीएनएल एक्सप्रेस सर्विस’ शुरू करने का ऐलान किया है।
एक्सप्रेस एलर्ट सर्विस यूएसएसडी आधारित वैल्यू एडेड सर्विस होगी। एमटीएनएल ने यह यह सेवा वैल्यू एडेड सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी कॉन्टैक्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करके शुरू की है।
यह सेवा फिलहाल एमटीएनएल के डॉल्फिन और ट्रंप उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी और लैंडलाइन फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए नहीं। एक्सप्रेस एलर्ट सर्विस से जुड़ने के बाद उपभोक्ता ज्योतिष, क्रिकेट स्कोर और शेयर बाजार से संबंधित जानकारी अपने मोबाइल फोन पर ही प्राप्त कर सकेंगे। धार्मिक लोगों के लिए कंपनी ने गीता के श्लोक की सेवा भी दी है, जिसे इस सेवा को सब्सक्राइब करने के बाद आप अपने मोबाइल पर पढ़ सकते हैं।
इस योजना की जानकारी देते हुए एमटीएनएल के कार्यकारी निदेशक जे गोपाल ने कहा कि यह सेवा जीपीआरएस के अलावा सामान्य मोबाइल पर भी उपलब्ध होगी। एक्सप्रेस एलर्ट सर्विस के तहत मोबाइल पर आनेवाले संदेश अन्य संदेश से भिन्न होंगे क्योंकि यह मोबाइल में स्टोर नहीं होंगे और उन्हें डिलीट करने की भी कोई जरूरत नहीं होगी। परंपरागत संदेशों की तुलना में इनकी डिलीवरी भी जल्दी होगी।
एक्सप्रेस एलर्ट सर्विस के तहत फिलहाल 21 प्रकार की सेवाएं होंगी जिन्हें आने वाले समय में 100 तक पहुंचा दिया जाएगा। गोपाल ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी भी एक सेवा के लिए 30 रुपये का मासिक शुल्क देना होगा। वैसे एक से अधिक सेवाओं के लिए कॉम्बो पैक की सुविधा भी है, जिसके लिए 30 से 50 रुपये प्रतिमाह का शुल्क होगा। यह सेवा डब्ल्यूएलएल पर उपलब्ध नहीं होगी। इसका फायदा रोमिंग के दौरान भी उठाया जा सकता है।