महंगाई और लागत में उफान का खामियाजा लखटकिया कार नैनो को भी भुगतना पड़ रहा है। टाटा मोटर्स ने सिंगुर में नैनो के निर्माण संयंत्र में लगभग 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
यह रकम कंपनी की पूर्व निर्धारित रकम से 18 फीसदी ज्यादा है। टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक रवि कांत ने बताया कि कंपनी ने पहले इस परियोजना पर 1,700 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई थी। लेकिन अब इस आंकड़े को बढ़ाकर संयंत्र में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि परियोजना में हो रही देरी और बाढ़ आने के कारण इस संयंत्र पर आने वाली लागत में इजाफा हुआ है। कांत ने बताया कि संयंत्र की निर्माण लागत बढ़ने के बावजूद कंपनी नैनो को दुर्गा पूजा से पहले बाजार में उतारेगी। नैनो का ट्रायल उत्पादन जुलाई-अगस्त से शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘नैनो को तय वक्त पर ही सड़कों पर उतारने के लिए इस समय हम लोग दिन-रात काम कर रहे हैं।’ कांत ने बताया कि नैनो के चर्चे विदेश में भी हैं। इस कार के संयंत्र के बारे में और वितरण तंत्र तथा योजना के बारे में विदेशों में बसे लोग भी अच्छी खासी पूछताछ कर रहे हैं।