समाचार और मनोरंजन प्रसारण कंपनी एनडीटीवी को 31 मार्च, 2008 में समाप्त हुई तिमाही में 117.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
पिछले वर्ष इसी अवधि के लिए कंपनी का घाटा 7.40 करोड़ रुपये था। वित्तीय वर्ष 2007 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आया 81.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 128.27 करोड़ रुपये हो गई।
पिछले वर्ष 14.45 करोड़ रुपये की तुलना में 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कपनी का घाटा 185.65 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 07-08 के दौरान कंपनी को कुल आय पिछले वर्ष 279.69 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 387.9 करोड़ रुपये हो गई।
अकेली कंपनी के अधार पर एनडीटीवी का चौथी तिमाही की समाप्ति पर शुध्द लाभ 3.31 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि में कंपनी को 17 लाख रुपये का नुकसान रहा। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 67.60 करोड़ रुपये की तुलना में इस वर्ष कंपनी की कुल आय 102.09 करोड़ रुपये रही।
अकेली कंपनी के अधार पर एनडीटीवी का 31 मार्च, 2008 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में शुध्द लाभ 4.28 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष कंपनी को 6.89 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी की वित्त वर्ष 2008 में कुल आय 318.50 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष 236.48 करोड़ रुपये थी।