एनडीटीवी लिमिटेड की एंटरटेनमेंट इकाई एनडीटीवी इमेजिन ने बॉलीवुड कारोबार और एंटरटेनमेंट चैनल इमेजिन शोबिज लॉन्च किया है।
इमेजिन शोबिज नाम का यह नया चैनल एनडीटीवी इमेजिन लिमिटेड और सिनेस्टार एडवर्टाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। यह चैनल 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। इस चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में बॉलीवुड में होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा लोगों, और बॉलीवुड के कारोबार के बारे में भी जानकारी देंगे।
एनडीटीवी इमेजिन के कार्यकारी उपाध्यक्ष (राजस्व प्रबंधन और नए वेंचर्स) हर्ष रोहतगी ने बताया, ‘हमारा मानना है कि अगर सही और मनोरंजक तरीके से पेश की जाए तो बॉलीवुड आधारित कार्यक्रमों को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।’
सिनेस्टार एडवर्टाइजिंग के अभिमन्यु सिंघ और प्रेमनाथ राजगोपालन ने बताया, ‘इमेजिन शोबिज दर्शकों को बॉलीवुड से जुड़ी निष्पक्ष और मनोरंजक खबरें देगा। यह हिंदी फिल्मों के चाहने वालों के लिए चैनल है। एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में कारोबार करने के अनुभव से हमें एक मजबूत पार्टनरशिप बनाने में मदद मिलेगी। ‘
तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ ही भारतीय एंटरटेनमेंट बाजार भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। साल 2007 में भारतीय एंटरटेनमेंट बाजार की विकास दर 17 फीसदी थी।