एनएमडीसी लिमिटेड ने स्पाइस एनर्जी ग्रुप की सहायक कंपनी स्पाइस मिनरल्स ऐंड मेटल्स के साथ सहमति पत्र पर संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए हस्ताक्षर कर दिये हैं।
यह संयुक्त उपक्रम एनएमडीसी द्वारा निजी कंपनियों के साथ किये गये कुछ समझौतों में से है। इस संयुक्त उपक्रम के लिए लगभग 35 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी दौड़ में शामिल थी। लेकिन एनएमडीसी ने स्पाइस मिनरल्स के साथ बराबर की साझेदारी में एनएमडीसी स्पाइस इंटरनेशनल नाम से साझा उपक्रम बनाया है।
इससे देश के बाहर मेटल और मिनरल परियोजनाओं के प्रबंधन, अधिग्रहण और योजना के कार्यान्वन के लिए संयुक्त उपक्रम की शुरुआत होगी। संयुक्त उपक्रम की पहली परियोजना आर्मेनिया में है।