नोकिया इंडिया अपने मोबाइल हैंडसेट्स में कंटेंट बेस को बढ़ाने के लिए विभिन्न लोगों और कंपनियों के साथ बात कर रही है।
खुद को सेवा कंपनी के तौर पर पहचान दिलाने के लिए कंपनी इस साल के आखिर तक क्वी ब्रांड पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ग्राहकों को वैल्यू ऐडेड सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 3जी सेवाओं पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रही है। कंपनी को उम्मीद है कि 3जी सेवाओं के दम पर कंपनी अपने राजस्व को बढ़ाने में कामयाब हो पाएगी।
ऐप्पल के आईफोन को टक्कर देने के लिए नोकिया अगले छह महीनों में कई ऑफर लाने की तैयारी में है। नोकिया इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डी शिवकुमार ने बताया कि कंपनी अपने मोबाइल हैंडसेट्स के लिए कंटेट तैयार करने के लिए शाहरुख खान और कुछ गायकों को बात कर रही है।
उन्होंने बताया कि कंपनी गेमिंग और इंटरटेनमेंट कंटेंट तैयार करने के लिए कॉरपोरेट कंपनियों से संपर्क कर रही है। शिवकुमार ने बताया कि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वीडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो ईमेलिंग का चलन बढ़ेगा।
अमूमन 3जी सेवाओं से लैस मोबाइल फोन की कीमतें 7,000 से 35,000 रुपये के बीच होती हैं। कंपनी के फिलहाल भारतीय बाजार में ऐसे 30 उपकरण मौजूद हैं जिनमें 3जी सेवा उपलब्ध है। पर कंपनी इंट्री लेवल पर सस्ती 3जी हैंडसेट्स उतारने का मन बना रही है। हालांकि महंगे मोबाइल फोन की तुलना में इंट्री लेवल के मोबाइल में कम सुविधाएं होती हैं।
शिवकुमार ने बताया कि नोकिया भारत में इस साल के अंत तक ओवी ब्रांड को पेश करने की तैयारी में है। इस ब्रांड के साथ कंपनी वैल्यू ऐडेड सेवाओं के क्षेत्र में अपनी पैठ को मजबूत करने की योजना में है। कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों को टच स्क्रीन मोबाइल फोन उपलबध कराने की भी तैयारी में है।